प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग श्री मुकेश कुमार मेश्राम  नोडल अधिकारी जनपद मऊ द्वारा साधन सहकारी समिति लि0 भीटी विकास खण्ड परदहा एवं गोवंश आश्रय गायघाट नगर पालिका परिषद मऊ का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा धान क्रय केंद्र पर केंद्र सचिव से पूछा गया कि इस केंद्र के अंतर्गत कितने गांव जुड़े हुए हैं तथा सारे गांव में कितने किसान हैं एवं कितने लोगों को धान क्रय के लिए टोकन दे दिया गया है जिसका संतोषजनक जवाब न देने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा मेंटेन रजिस्टर को देखा गया जिसमें क्रय का डेट लिखा गया था परंतु टोकन डेट ना लिखे होने पर टोकन डेट लिखने के निर्देश दिए एवं केंद्र सचिव एवं लेखपाल के कार्य मे काफी अनियमितता मिलने पर धान क्रय केंद्र सचिव एवं लेखपाल को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मधुबन के अंतर्गत धान क्रय केंद्र गजियापुर का निरीक्षण किया गया एवं उस केंद्र से कितने गांव जुड़े है पूछा गया जिस पर केंद्र सचिव द्वारा बताया गया कि 27 गांव जुड़े हैं। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा फोन के माध्यम से किसानों से बात किया गया, किसान द्वारा बताया गया कि केंद्र पर बोरे उपलब्ध ना होने की वजह से धान क्रय नहीं किया गया है एवं अक्टूबर माह में टोकन देने के बाद भी किसान का धान क्रय नहीं किया गया जिस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी द्वारा धान क्रय करने के सख्त निर्देश दिए। उक्त अवसर पर केंद्र सचिव से पूछा गया कि एक दिन में कितने किसानों का धान क्रय किया जाता है जिस पर सचिव द्वारा बताया गया कि तीन या चार किसान का धान क्रय किया जाता है जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा कम से कम 1 दिन में 10 किसानों का धान क्रय करने के निर्देश दिए एवं 3 दिन के अंदर 500 किसानों को टोकन देने के भी निर्देश दिए। उक्त अवसर पर निरीक्षण में पाया गया कि हाइब्रिड धान की खरीदारी नहीं किया जा रहा है जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा ये0आर0 करपोरेटिव को निर्देश दिया गया कि जो भी किसान धान लेकर आता है उसका धान अवश्य क्रय करे, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उक्त अवसर पर केंद्र में काफी मात्रा में धान पड़ा था जिसको जल्द से जल्द खाली कराने के निर्देश केंद्र सचिव को दिये। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा विकासखंड फतेहपुर मंडाव के अंतर्गत ग्राम सभा रमउपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि सेक्रेटरी एवं जय ग्राम प्रधान द्वारा नाली का कार्य पूर्ण ना होने पर भी पेमेंट कर दिया गया था जिसपर ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए एवं पूरा पैसा रिकवरी करने के भी निर्देश दिया गया। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामवासियो से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया जिसपर ग्रामवासियो द्वारा नाली की समस्या, धान विक्रय करने आदि प्रकार की समस्याओं को बताया गया कि जिसपर उप जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि लेखपाल को लगाकर गांव में जितने किसान धान विक्रय करना चाहते हैं उसकी लिस्ट बनाकर धान क्रय केंद्रों पर उनका धान क्रय कराये। इसके उपरांत नोडल अधिकरी द्वारा स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं से बात किया गया एवं किस प्रकार लोगो को राशन वितरित किया जा रहा है पूछा गया जिसपर स्वयं सहायता समूह द्वारा विस्तारपूर्वक सारी प्रक्रिया बताई गई। नोडल अधिकारी द्वारा विकासखंड फतेहपुर मंडाव के अंतर्गत ग्राम सभा दुबारी में गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। 
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी मधुबन, जिला गन्ना अधिकारी उपस्थित रहे।

