​व्यापारियों के मान सम्मान तथा स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे-- राजीव राय सांसद

​व्यापारियों के मान सम्मान तथा स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।व्यापारियों के द्वारा दिए गए इस सम्मान के हृदय से आजीवन आभारी  तथा ऋणी रहेंगे।उक्त विचार है घोसी लोकसभा के सदस्य सांसद राजीव राय के है नगर के रौजा सदर बाजार में स्थित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के  शिविर कार्यालय में स्वागत समारोह के अंतर्गत बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।समारोह का संचालन करते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ राम गोपाल ने कहा कि न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा आयोजित समारोह में 93


देशों के प्रतिनिधियों के बीच सांसद ने घोसी लोकसभा का परचम लहराया जिससे जनपद के व्यापारियों और बुनकरों में हर्ष व्याप्त है।वे फुले नहीं समा रहे हैं।समारोह को वरिष्ठ व्यापारी हाजी इरफान अहमद व्यापारमंडल के संरक्षक तैयब पालकी ओम प्रकाश गुप्ता कन्हैया जायसवाल अजहर कमाल फैजी आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए लोकप्रिय सांसद का स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अशोक सिंह कोषाध्यक्ष  मुन्नू बरनवाल मंत्री आनंद कुमार तथा दिनेश बरनवाल सुभाष कन्नौजिया  नीरज अग्निवेश आनंद गुप्ता तथा गामा यादव ने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम तथा माल्यार्पण करके किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी अनवर अली  हरिशंकर गुप्ता  अभिषेक मद्धेशिया हाजी इफ्तेखार स्वतंत्र गुप्ता अफजाल अहमद दानिश जफर जावेद तरफदार हाजी शकील इंडियन शिमला इस्तेखार मुंशी होटलजफर बाबुल आदि मौजूद रहे।