नगर की उन्नति एवं विकास कार्य लगभग 82.71 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण
नगर में चार ओवर हेड टैंक है निर्माणाधीन -तय्यब पालकी
मऊनाथ भंजन। नगर पालिका क्षेत्र स्थित वार्ड नं0 03 रामपुर चकिया में श्री सुरेन्द्र मौर्य के मकान से बाला सिंह के प्लाट तक लगभग 24.79 लाख रुपये की लागत से निर्मित आर0सी0सी0 नाला व श्री जवाहर के मकान से सलेमपुर मुहल्ले तक लगभग 19.07 लाख रुपये की लागत से निर्मित आर0सी0सी0नाला एवं वार्ड नं0 15 इमिलिया बुनकर कालोनी में श्री राजेश चौहान के मकान से सईद अहमद के मकान तक लगभग 20.42 लाख रुपये की लागत से निर्मित आर0सी0सी0 नाला व स्लैब एवं वार्ड नं0 38 मुहल्ला नवापुरा प0 जमालपुरा में मुश्ताक के मकान से अंसार का मकान होते हुए नाले तक लगभग 8.60 लाख रुपये की लागत से निर्मित रबर मोल्ड इण्टरलाकिंग व नाली तथा मुहल्ला इमिलिया में श्री अनिल यादव के मकान से रामानुग्रह के मकान तक लगभग 9.83 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली एवं रबर मोल्डेड इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। यह कार्य संयुक्त रुप से 82.71 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए है। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों एवं वार्ड सभासद गोरखनाथ, अबरार अहमद, कमरुल इस्लाम, सभासद प्रतिनिधि अनिल मौर्या ने अपने-अपने वार्डो में श्री पालकी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वार्ड सभासदों ने पालिकाध्यक्ष द्वारा उक्त कार्य को कराने के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नाला निर्माण होने से वार्ड से निकलने वाले पानी की निकासी अब आसानी से होगी।
लोकार्पण के इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने कहा कि हम नगर को प्रत्येक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये आवश्यक एवं नागरिक सुविधा वाली योजनाओं को पूर्ण कर नगरवासियों को राहत पहुँचाने के काम में लगे हुये हैं। इसके लिये पूरे नगर में अनेकों स्थानों पर पानी की निकासी तथा जल-जमाव से नगर को बचाने हेतु नाली एवं नालों का निर्माण, रास्तों का निर्माण किया जा रहा है तथा पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था के लिये नये नलकूपों का अधिष्ठापन का भी काम जारी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम नगर में नगर चार ओवरहैड टैंको (भदेसरा, बेलवसिया, परदहां, बकवल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है उम्मीद है कि जल्द ही उक्त टैंको को निर्मित कर पानी की सप्लाई चालू कर दी जायेगी साथ ही पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर में निर्मित होने वाले नालों को 31 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिये गये है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर की उन्नति एवं विकास के लिये बड़े पैमाने पर नगर में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके पूर्ण होने से नगरवासियों को कई प्रकार की सुविधायें प्राप्त हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि जाड़े में यात्रियों को राहत पहुँचाने के लिये सहादतपुरा रोडवेज़ परिसर, जिला चिकित्सालय एवं आश्रय गृह स्थल सहादतपुरा ब्रहम्स्थान खोल दिये गये है जहां पर यात्रियों के ठहरने की निःशुल्क सुविधा पालिका द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड सभासद गोरखनाथ, अबरार अहमद, कमरुल इस्लाम, शहरयार, सभासद प्रतिनिधि अनिल मौर्या आदि के इलावा काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

