लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन में तेज ध्वनि व प्रदुषण को लेकर साउंड सिस्टम,डीजे, ट्रैक्टर,व जनरेटर हुआ सीज, मुकदमा दर्ज

डी.जे से तेज ध्वनि उत्पन्न कर प्रर्यावरण प्रदूषण करने व उच्च न्यायालय के आदेश व निर्देश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत व 14  डी0जे0 साउण्ड बाक्स व एक  जनरेटर जब्त व एक ट्रैक्टर धारा 207 एमवी एक्ट  में सीज मधुबन पुलिस द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्ध डी.जी से तेज ध्वनि कर पर्यावरण प्रदूषण करने व उच्च न्यायालय के आदेश व निर्देश का उल्लंघन करने पर  मु0अ0स0 338/2025 धारा 270 बीएनएस, 15 पर्यावरण संरक्षण अधि0 1986 व 4/6 ध्वनि प्रदूषण (नियमन व नियन्त्रण) नियम 2000 हुआ पंजीकृत–

 पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में जनपद में लूट/चोरी/माफियाओं/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराध के रोकथाम व त्यौहारो पर तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले यन्त्रों के सीज व आवश्यक कार्यवाही के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार व क्षेत्राधिकारी मधुबन श्री अभय कुमार सिंह के कुशल पर्वेक्षण/नेतृत्व में व प्र0नि0 राजीव सिंह थाना मधुबन जनपद मऊ के नेतृत्व में उ0नि0 अशोक कुमार, हे0का0 अभिजीत सिंह, का0 अमरनाथ द्वारा लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान डी.जी से तेज ध्वनि उत्पन्न कर पर्यावरण प्रदूषण करने व मा0 उच्च न्यायालय के आदेश व निर्देश का उल्लंघन करने पर डी0जे0 संचालक धीरज कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी अधवारा थाना मधुबन जनपद मऊ के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया व 14 अदद डी0जे0 साउण्ड बाक्स, एक अदद जनरेटर जब्त किया गया व एक अदद ट्रैक्टर धारा 207 एमवी एक्ट  मे सीज किया गया ।