भारतरत्न परमपूज्य महापुरुष प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव जी की जन्मतिथि के अवसर पर हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल निजामुद्दीनपुरा पर जन्मदिन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने भारतरत्न के संघर्षों की याद दिलाते हुए कहा कि साधारण परिवार में जन्म लेकर भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक का सफर त्याग और ईमानदारी का प्रतीक था।भारत के संविधान को भारत की जनता के हितों के अनुरूप तैयार कराकर लागू करने का महान कार्य उन्होंने ने ही किया।
इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ अरविन्द श्रीवास्तव, देव श्रीवास्तव, शैलेष अस्थाना,संजय श्रीवास्तव आदि चित्रांश उपस्थित रहे।