विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भाजपा के विधायक विजय राजभर ने विकलांगों को बाटे व्हीलचेयर
मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक में विश्व दिव्यांग दिवस के के अवसर पर घोसी विधानसभा के भाजपा श्री विजय राजभर ने कोपागंज ब्लाक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 50 ट्राई साइकिल एवं 8 व्हीलचेयर पाकर दिव्यांगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा विधायक की उदारता तो उस समय देखने को मिली एक दिव्यांग के सामने खड़े होकर उसके हालचाल जाने और पूछा कि इस पैकेट में क्या है तो दिव्यांग ने बताया कि इसमें खाना है उस खाने के डिब्बे को विधायक ने खोल कर दिव्यांग को अपने हाथ से खिलाया इसी तरह से 50 लोगों की समस्याओं को सुना और उसे जल्द से जल्द सुविधा मुहैया कराने की घोषणा किया दूर से आए लोगों के बारे में जानकारी भी प्राप्त किया विधायक ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोई भी दिव्यांग इस सुविधा से वंचित ना हो पाए हमारा प्रयास है कि हमारे निधि से भी इन लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा विधायक ने बताया कि हमारी सरकार की मंशा है कि सबको साथ लेकर चले सब के सुख दुख में शामिल हो भाईचारा कायम रहे।