राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कुटुंब प्रबोधन विभाग का परिवार मिलन कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कुटुंब प्रबोधन विभाग का परिवार मिलन कार्यक्रम, एक हजार से अधिक कुटुंब हुए उपस्थित किया सहभोज


जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (गोरक्ष प्रांत) के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित आर एस पैलेस में कुटुंब प्रबोधन विभाग द्वारा परिवार मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिले से हजारों की संख्या में सपरिवार (कुटुंब) लोगों की उपस्थिति रही।  

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि गण द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह विनोद जी ने किया, कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख मनोज वैद्य ने किया। राष्ट्र सेविका समिति की स्वयंसेविका रितु गुप्ता द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया अंत में सह भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष जी रहे।

सुभाष जी ने बताया कि भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं उस पर हो रहे कुठाराघात पर प्रकाश डाला बताया संयुक्त परिवार टूट रहे हैं तथा एकाकी परिवारों की संख्या बढ़ रही है। जिससे हम सभी लोगों को अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अतः कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने फिर से परिवार को संयुक्त बनाने का आग्रह किया।

प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि भारतीय परिवार व्यवस्था में समग्रता है। हमारी पहचान हमारे माता पिता हमारे परदादा से है । समय के साथ हमारी कुटुंब व्यवस्था का क्षरण हो रहा है उन्होंने कहा कि परिवार में बालक की प्रगति के लिए प्रथम शिक्षा प्रदान करना माता का कर्तव्य है और उसकी प्रगति के लिए संसाधन की व्यवस्था करना पिता का कर्तव्य है।
उन्होंने रामायण काल में भगवान राम के बाल्य काल में माता पिता का प्रातः काल उठ कर नित्य चरण स्पर्श करने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा की एकल परिवार व्यवस्था हिंदू समाज के लिए अत्यंत घातक है। परिवारों में एक साथ भोजन ना हो पाने के कारण संवाद हीनता की स्थिति बनती है जिसके कारण कुटुंब का भी विघटन हो रहा है। 
जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता बसते हैं एक नारी ही अपने कुल की परंपरा को अपनी पुत्री और अपनी बहू को बताती है उनके द्वारा संस्कार को अगली पीढ़ी तक पहुंचाती है। संघ के इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारा परिवार सनातन परंपरा के आधार पर चले, हमारा परिवार एक स्वस्थ्य मानसिकता के साथ चले, हमारा परिवार टीवी व मोबाइल का विवेकपूर्ण प्रयोग करें, परिवार के प्रति सबकी संवेदनशीलता व क्षमाशीलता बढ़े, देह बल, मनोबल व बुद्धि बल व धनबल से सम्पन्नता बढ़े परिवार में कम से कम रात्रि का भोजन एक साथ भोजन मंत्र के साथ किया जाए यदि ऐसा संभव ना हो तो कम से कम सप्ताह में एक बार पूरा परिवार अच्छे पकवान बनाकर एक साथ भोजन करें। हमारा परिवार संस्कारों के साथ निरन्तर आगे बढ़े।

 कार्यक्रम में सह प्रांत कार्यवाह विनय जी, विभाग संघ चालक राम प्रताप जी, सह जिला संघचालक कैलाश जी मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग कार्यवाह रामविलास जी, जिला प्रचारक राजीव नयन जी, गुलाब गुप्त जी, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, ममता सागर, बीना गुप्ता, पूनम सरोज, संगीता द्विवेदी, मीना अग्रवाल, पूजा राय, नुपुर अग्रवाल आदि मातृ शक्ति ने भाग लिया।