शुभ मुहूर्तः अब 4 महीने बाद गूंजेंगी शहनाई , 22 अप्रैल तक करना होगा इंतजार

शुभ मुहूर्तः अब 4 महीने बाद गूंजेंगी शहनाई , 22 अप्रैल तक करना होगा इंतजार
 इस साल का अंतिम विवाह मुहूर्त आज है । इसके बाद चार महीने इस तक विवाह की शहनाइयां नहीं गूंजेगी । 15 दिसंबर से खरमास शुरू तक होने के बाद शुभ कार्य बंद हो जाएंगे । ज्योतिषाचार्य के मुताबिक , होने | जनवरी से लेकर मार्च 2021 तक विवाह का एक भी मुहूर्त नहीं मिल रहा है । नए साल में 22 अप्रैल से शुभ मुहूर्तों की शुरुआत होगी । इसके बाद देव शयन से पहले यानी 15 जुलाई तक 37 दिन मिल विवाह के मुहूर्त हैं ।