मऊ- सड़क निर्माण में खुदाई के दौरान 3 हंडी में 128 प्राचीन ताँबे की मुद्राये मिली। सूचना पर पहुंचे तमाम आला अधिकारी

मऊ।। सड़क निर्माण में खुदाई के दौरान 3 हंडी में 128 प्राचीन ताँबे की मुद्राये मिली। सूचना पर पहुंचे तमाम आला अधिकारी
मुद्राओ सिक्कों के अलावा कुछ मिट्टी के पात्र और खंडित प्रतिमाओं के अवशेष भी मिले।
सभी की डबल लॉक में किया जा रहा है संरक्षित - जिलाधिकारी
उत्तर-प्रदेश सरकार के पुरातत्व निर्देशालय को डीएम द्वारा दी गई सूचना
 प्रथम दृष्ट्या 1500 से 2000 साल पुराने सिक्के होने का अनुमान - जिलाधिकारी
खुदाई कार्य को रोक दिया गया- जिलाधिकारी
मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के गढ़वाकोट ग़ांव से गुजर रही है छह लेंन सड़क ।