मऊ - जनपद के समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय को सोमवार के दिन मिल कर एक ज्ञापन सौंपा। समाजवादी छात्रसभा के सदस्यों द्वारा पत्र के माध्यम से श्री राय को अवगत कराया गया कि दिनांक 16-12-2019 को जनपद के छात्रों व नौजवानों द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये नागरिकता संसोधन अधिनियम सी.ए.ए. और एन.आर.सी. के विरोध में शान्तिपूर्वक प्रदर्शन किया गया था। जो कि समय लगभग 1:00 बजे दोपहर से 2.30 बजे तक चला। पत्र में छात्रों द्वारा यह भी उल्लेख किया गया कि उसी दिन शाम को लगभग 5:00 बजे के करीब कुछ अराजक तत्वों द्वारा हिंसक घटनाओं को अन्जाम दिया गया। छात्रों द्वारा श्री राय को इस बात से भी अवगत कराया गया कि इस हिंसक घटना की वजह से मऊ पुलिस द्वारा राजनैतिक द्वेष की दृष्टि से लगभग एक माह बाद हिंसक एवं आगजनी की गम्भीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा था। कार्यकर्ताओं द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 21-06-2020 को पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर इन लगी हुई धाराओं के अलावा गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। जिसकी वजह से लगभग 61 दिनों से छात्रसभा अध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय जेल में बन्द हैं। छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने राजीव राय से निवेदन किया कि उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए छात्रसभा अध्यक्ष मऊ दिलीप कुमार पाण्डेय के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमें की जांच कराने हेतु जिला पार्टी संगठन को सहयोग करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित करने का निवेदन किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में छात्रसभा जिला उपाध्यक्ष शिवम सिंह प्रिंस, कृष्णा यादव, अरशद बसर, मुलायम यादव, रोशन यादव, शशि राज यादव वीरू आदि अनेको छात्रनेता उपस्थित रहे।

