मऊ-- बलिया में हुई पत्रकार की हत्या के बाद मऊ के पत्रकारों में उबाल
बलिया में हुई टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश एवं देश भर के पत्रकारों में भारी नाराजगी व्याप्त है। जिसको लेकर मऊ जनपद के पत्रकारों ने एक प्लाजा में इकट्ठा होकर शोक सभा का आयोजन कर मृत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की । साथ ही मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को सौंपा । जिसमें मांग की गई कि पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में प्रभावी हो, तथा, पत्रकारों के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे वापस हों, एवं पत्रकार उत्पीड़न बंद होना चाहिए साथ ही मृतक पत्रकार रतन सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी एवं परिजनों को 50लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाए । पत्रकारों ने एक सुर में आवाज बुलंद की कि जबतक उनकी मांग पूरी नही की जाती वे अपनी आवाज और बुलंद करते रहेंगे ।
बताते चलें कि बलिया जनपद के पत्रकार रतन सिंह की कुछ हमलावरों द्वारा थाने के सटे बगल में ही विगत रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुलिस द्वारा ज़मीनी विवाद बताया जा रहा है। जबकि परिजन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। हांलांकि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है ।
मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से हरिद्वार राय , दुर्गा किंकर सिंह , ज़ाहिद इमाम , प्रवीण राय , विजय कुमार , नवरत्न शर्मा नुरू , अनित त्रिपाठी , सुमित चौहान , राकेश सिंह , दीपक गुप्ता , उमा कांत मिश्रा , विनय श्रीवास्तव , विनोद शर्मा , कमलेश विश्वकर्मा , राहुल पांडेय , अनुज कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।