मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य - सौहार्द ,करुणा - आस्था, श्रद्धा तथा आदर्श व त्याग - तपस्या के प्रतीक हैं ।आज अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास का अवसर ऐतिहासिक रहा है जो विश्व क्षितिज पर स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा ।
श्री राम मंदिर केवल एक मंदिर ही नहीं बल्कि भारत के समग्र हिंदुओं के सांस्कृतिक एवं धार्मिक गौरव का प्रतीक धरोहर है।
--डा ० राम गोपाल गुप्ता
आज वे बाल निकेतन स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के क्रम में आयोजित सुंदरकांड पाठ के पश्चात लोगों के बीच अपने विचार व्यक्त कर रहे थे ।
डॉक्टर गुप्त ने कहा कि आज सुंदरकांड पाठ परिवार के द्वारा नगर के दर्जनों मंदिरों श्री शीतला माता धाम, श्री हनुमान जी धाम ,मुंशी पुरा पवन धाम, मछली मंडी स्थित पवन पुत्र हनुमान मंदिर, श्री राम मंदिर पावर हाउस ,श्री हनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी बाल निकेतन भीटी चौक ,आजमगढ़ चौराहा स्थित श्री केडीया जी के मंदिर, हकीकतपुर स्थित सतीघाट शिवमंदिर शिव मंदिर, एवं संगतघाट मंदिर पर अलग अलग टीम बनाकर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समिति के प्रमुख श्री कमलेश जी महाराज ने कहा कि आज उल्लास आनंद तथा गौरव के साथ साथ आत्म संतोष का भी दिन है। आज के दिन इस पुनीत कार्य के लिए पुण्य आत्माओं को संतृप्त करने के लिए भी आप सभी लोग दीपावली मनावे व सभी घरों तथा मंदिरों पर दीप मलिकाएं सजाई जाएं।
इस अवसर पर समिति के प्रमुख श्री चंद्रशेखर अग्रवाल, आनंद गुप्ता ,संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, दीप कुमार ,राम प्यारे , मनोज तिवारी, अरुण वर्मा, ओम प्रकाश प्रजापति ,सुरेन्द्र कुमार ,रवि बरनवाल, रवि चौरसिया, श्री राम लोहिया, अनिल कुमार ,हरिश्चन्द्र मद्धेशिया, सत्यजित राय, दिलीप कुमार ,मोती चंद्र ,आदि भक्तों ने अपने अपने क्षेत्रों मे सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुंदर कांड का पाठ किया।