CBSE Class 12th: तो ये बच्चे है मऊ के जिला टॉपर।

SUNBEAM SCHOOL MAU
SUNBEAM SCHOOL MAU

मऊ(Mau):- केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षाफल दिनांक 22 जुलाई 2022 को घोषित होने पर अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल मऊ(Sunbeam School Mau) ने लगातार चौथी बार जनपद में अपना परचम लहराया। इस वर्ष भी सनबीम स्कूल मऊ के विद्यार्थियों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके पूरे जनपद में विद्यालय का नाम शीर्ष पर बरकरार रखा।

Anvi Khandelwal sunbeam mau
Anvi Khandelwal 

 सीबीएसई द्वारा निर्गत बारहवीं के परीक्षा परिणाम से विद्यार्थी आह्लादित थे। वाणिज्य वर्ग की आन्वी खंडेलवाल(Anvi Khandelwal) तथा रितेश सिंह (Ritesh singh) ने 98 प्रतिशत यथा 490 अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं पूरे जनपद में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सूचना के प्राप्त होते ही आन्वी तथा रितेश सिंह के माता-पिता, परिवारी जनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Ritesh Singh sunbeam mau
Ritesh Singh

 वहीं शिवम राय तथा पलक खण्डेलवाल ने 95.4 प्रतिशत एवं 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । मानविकी वर्ग में 94 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए मारवा अंसारी चौथे स्थान पर रही। प्रिंस गुप्ता ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष बारहवीं के रिजल्ट में 22 प्रतिशत बच्चे 90 प्रतिशत तथा उससे अधिक स्कोर किए। वहीं दूसरी तरफ 91 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का शत प्रतिशत पास प्रतिशत रहा वहीं विद्यालय का औसत प्रतिशत प्राप्तांक 80 प्रतिशत रहा। उक्त अवसर पर सभी मेधावी छात्र - छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को विद्यालय में आमन्त्रित करके सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश गर्ग ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अध्यापकों , विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संयुक्त रूप से दिया। बताते चलें कि चौथी बार सनबीम स्कूल ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर के अपने सर्वश्रेष्ठ होने का प्रमाण दिया है । उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिनहाज अली ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभेच्छा दी एवं अपने शिक्षकों के अथक परिश्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की ।