मऊः प्रतिकूल काल में भी राष्ट्र के प्रति अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महाराणा प्रताप सदैव भारतीयों के लिए पूज्य रहेंगे। भारतीय संस्कृति में अपने देश और माटी के प्रति अटूट भक्ति रखने वाले महाराणा स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय चेतना के सदा संवाहक रहेंगे। डीआईजी आजमगढ़ जोन सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर यह उदगार शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर जीवन भर स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले महाराणा का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। आज जब देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने के लिए युद्व लड़ रहा है तब महाराणा प्रताप के आदर्श और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानने वाले महाराणा ने अपने जीवन काल में ही स्वतंत्रता प्राप्त कर लिया था। उनके आदर्श हर भारतीय को प्रेरणा देते रहेंगे।
कार्यक्रम में डीआईजी की पत्नी मीनाक्षी सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ सुदीप चौधरी, डॉ इना यादव, डॉ सतीश सहित सभी कर्मचारियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि किया। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह एवं डॉ सुजीत सिंह ने डीआईजी सुनील कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।