Mau- गाजियापुर में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित रिंग बंधा टूटा।


गजियापुर ग्राम पंचायत के बगही दलित बस्ती के समीप बुधवार की दोपहर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित रिंग बंधा टूटा, 4 गांव पानी के जद में, मिश्रौली, गजियापुर, कुंवरपुरवा,बरोहां में घुसा पानी।
ग्रामीणों को निकालने के प्रयास में जुटा प्रशासन।
30 फ़ीट के ऊपर की हुई कटान।
मौके पर एसडीएम व ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे।