जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर परदहा ब्लॉक क्षेत्र के पिंजरा ग्राम सभा के (नगहरा) में 492 वर्ष से अटके हुए रामजन्म भूमि न्यास के भूमि पूजन होने की खुशी में ग्राम सभा के लोगो ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी जी का आभार जताया और गौरी शंकर सिंह (भूत पूर्व सैनिक) एवम (भूत पूर्व उपप्रधान) राम आशीष सिंह (भूत पूर्व प्रधान) पिंजरा ग्राम सभा में गाजे बाजे के साथ 51 किलो मिठाई का वितरण करके खुशी का इजहार किया।
Home
mau
मऊ - अयोध्या में रामजन्म भूमि पूजन होने की खुशी में गाव के लोगो ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
मऊ - अयोध्या में रामजन्म भूमि पूजन होने की खुशी में गाव के लोगो ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर परदहा ब्लॉक क्षेत्र के पिंजरा ग्राम सभा के (नगहरा) में 492 वर्ष से अटके हुए रामजन्म भूमि न्यास के भूमि पूजन होने की खुशी में ग्राम सभा के लोगो ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी जी का आभार जताया और गौरी शंकर सिंह (भूत पूर्व सैनिक) एवम (भूत पूर्व उपप्रधान) राम आशीष सिंह (भूत पूर्व प्रधान) पिंजरा ग्राम सभा में गाजे बाजे के साथ 51 किलो मिठाई का वितरण करके खुशी का इजहार किया।