अमृत पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रचा कीर्तिमान, उमंग श्रीवास्तव ने 96.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पाकर स्कूल का नाम किया रोशन 

अमृत पब्लिक स्कूल, मऊ ने वर्ष 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिलेभर में गौरव प्राप्त किया है। कक्षा 10वीं में विद्यालय के छात्र उमंग श्रीवास्तव (96.4%) ने अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम के साथ साथ माता पिता व गुरुजनों का भी नाम रोशन किया हैं। इसके अतिरिक्त 35 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।  आपको बता दें कि कक्षा 10वीं में कुल 155 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और सभी ने उत्तीर्ण होकर 100% परिणाम का कीर्तिमान रचा।

इसी प्रकार कक्षा 12वीं में भी विद्यालय ने शानदार परिणाम हासिल किए। 158 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी उत्तीर्ण हुए। 

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. माया सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता मेहनती छात्रों, समर्पित शिक्षकों और सहयोगी अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। विद्यालय के निदेशक श्री ब्रह्मदेव सिंह ने भी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय की इस ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि अमृत पब्लिक स्कूल गुणवत्ता शिक्षा और अनुशासन के बल पर आगे भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।