मऊनाथ भंजन। नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल की अध्यक्षता में जलकल विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुयी। इस बैठक में जलकल जेई-पंकज वर्मा, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय, निर्माण लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय आदि अधिकारियों के साथ पालिका के सम्बन्धित ठेकेदार उपस्थित रहे।
बैठक के उपरान्त पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया की समीक्षा के दौरान पालिका द्वारा बरसात के पानी की निकासी और सुचारू रूप से जलापूर्ति करने के लिये नये नलकूपों के अधिष्ठापन, पाइप लाइन का विस्तार, सार्वजनिक स्थलों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने एंव अन्य जनहित मुद्दों को संज्ञान में लेते हुये कारणों एवं उनके निवारणों पर विस्तार से बात चीत करने हेतु यह बैठक बुलायी गयी थी।
उन्होंने जेई जलकल को निर्देश देते हुये कहा कि वाटर सप्लाई को सुचारू एवं बेहतर बनाने के लिये आवश्यक कार्याें का अविलम्ब टेण्डर कराने तथा जलापूर्ति सहल बनाने के लिये जो भी आवश्यक हो करें ताकि बरसात से पूर्व नगरवासियों को जलापूर्ति एवं जलजमाव जैसी दोनों ही समस्याओं का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि नगर भर में लगभग 75 नये नलकूपों का अधिष्ठापन किया जाना था जिनमें में लगभग 20 नलकूपों का कार्य पूर्ण हो चुका है। पूर्ण रूप से तैयार नलकूपों का उद्घाटन अगले सप्ताह से आरम्भ हो जायेगा। जिन क्षेत्रों में नलकूप अधिष्ठापित किये जा चुके हैं उनमें झील महल के पास 20 एच0पी0, बढुवा गोदाम डीह बाबा/सोसाईटी के पास 20 एच0पी0, बड़ी भुजौटी में 20 एच0पी0, हकीकतपुरा के पास 20 एच0पी0, मुंशीपुरा नई बस्ती क्षेत्र में 20 एच0पी0, रस्तीपुर में 20 एच0पी0, डोमनपुरा पूर्वी जफर नगर में 10 एच0पी0, रघुनाथ पुरा में 10 एच0पी0, अली नगर बड़ी कम्हरिया में 10 एच0पी0, न्याजमुहम्मदपुरा में 10 एच0पी0, पुराफरीद में 10 एच0पी0, छित्तनपुरा मुहल्ला भिखारीपुरा में 10 एच0पी0, औरंगाबाद में 10 एच0पी0, मोहसिनपुरा रेलवे कालोनी के पास 10 एच0पी0, पहाड़पुरा में 20 एच0पी0, पठान टोला में 7.5 एच0पी0, पुरादुर्जन राय में 7.5 एच0पी0, भरहूपुरा में 7.5 एच0पी0, भटकुआ पटटी सिंहाराय के पास 7.5 एच0पी0 क्षमता वाले नलकूपों का अधिष्ठापन शामिल है।
श्री जमाल ने यह भी बताया कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये वाटर कूलर भी अधिष्ठापित किये जा रहे हैं ताकि घोर गर्मी में आम लोगों को ठण्डा पेय जल मिलता रहे। जिन स्थानों पर वाटर कूलर लगाये गये हैं उनमें बलिया मोड़ पुलिस चौकी, चन्द्रभानपुर रोज गार्डेन भीटी, ख्वाजाजहांपुर सेल्फी प्वाइन्ट के पास, विश्वनाथपुरा (मिर्जाहादीपुरा) के पास, मदनपुरा रोड, काजी टोला, सॉबरी मस्जिद के पास, मुसरदह मोड़ हनुमान मन्दिर के पास, वार्ड नं0 11 डाड़ी चट्टी हनुमान मन्दिर, सरकारी अस्पताल रैन बसेरा के पास, बख्तावरगंज चट्टी पर सम्मे माता मन्दिर आदि स्थान शामिल हैं।
श्री जमाल ने बताया कि इसी प्रकार नगर भर में लम्बी पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है ताकि सुदूर क्षेत्रों में भी जलापूर्ति सुनिश्चित हो और नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मिले। उन्होंने कार्याें की समीक्षा के दौरान कुछ ठेकेदारों से टेलीफोन पर बात कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। अध्यक्ष जी ने कुछ ठेकेदारों के विरूद्ध नोटिस जारी करने का भी आदेश जारी किया है।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपना ध्येय जाहिर करते हुये कहा कि मैं नगरवासियों को हर प्रकार की समस्या से मुक्ति दिलाना चाहता हूँ। मैं पेय जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं नगर के सर्वांगीर्ण विकास के लिये प्रतिबद्ध हूँ। उन्होेंने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग एवं कच्चे रास्तों नालियों, नोलों, तालाबों की अपेक्षकृत कमी के चलते मऊ नगर में पानी की सतह नीचे की ओर खिसक रही है जो चिंताजनक है। इस लिये पहले चरण में नगर के 10 स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट स्थापित किये गये हैं, इससे भूगर्भ में जल रिचार्ज होगा। बरसात से पूर्व नवनिर्मित वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का भी उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।