मऊ---जैसा कि आप सभी अवगत हैं कि भारत सरकार द्वारा "नोवेल कोरोना वायरस-19"के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पूरे देश को लाॅकडाउन किया गया है। पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, बैंक, एटीएम आदि के बाहर 1 मीटर की दूरी पर गोले बनाये गए है जिससे सामान खरीदने वाले व्यक्तियों में दूरी बनी रहे और वायरस के फैलने की संक्रमणता से बचा जा सके। साथ ही दुकानदारों को बताया गया है कि अपनी दुकान पर भीड़ एकत्रित न होने दे। बुधवार को पुलिस ने किराना,मेडिकल स्टोर पर 1 मिटर दूरी पर गोला बनाया गया। जनपद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता की गंभीरता व परिणाम एवं सावधानियां से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकलें।
आमजन से अपेक्षा की जाती है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नियमों तथा पुलिस प्रशासन द्वारा दिये जा रहे आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करे