फर्रूखाबाद मुठभेड़ में ढेर हुए अपहरणकर्ता सुभाष की मासूम बेटी को IG मोहित अग्रवाल ने लिया गोद।


आईजी बोले मासूम बच्ची को पढ़ा-लिखाकर बनाएँगे आईपीएस अफसर।
----------------------------------------
फर्रूखाबाद में बेटी की बर्थडे पार्टी के नाम पर 23 बच्चों को अपने घर बुलाकर तहखाने में 12 घंटों तक बंधक बनाकर रखने वाले अपहरणकर्ता सुभाष को पुलिस ने मार गिराया था। जिसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था।
ग्रामीणों ने सुभाष की पत्नी रूबी को भी पीटा था जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। ऐसे में सुभाष और रूबी की मौत के बाद 1 साल की बेटी गौरी को कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने गोद लिया है। अब उसकी देखभाल की जिम्मेदारी आईजी खुद उठाएंगे।


 आईजी मोहित अग्रवाल बताया की सुभाष और रूबी के मृत्यु के बाद 1 साल की गौरी बिल्कुल अकेली हो गई थी घटना के दो दिन बीतने के बावजूद उसका कोई भी रिश्तेदार उसे लेने नही आया, बीते दो दिनों से महिला कांस्टेबल उसे संभाल रही है। इसलिए मासूम गौरी की देखरेख और उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी हमने और हमारे विभाग ने ली है और उसे अच्छी शिक्षा-दीक्षा दिलाकर उसे आईपीएस अफसर बनाएंगे।