आधुनिक समाचार पत्र को नंद गोपाल गुप्ता वित्त मंत्री ने सराहा


आधुनिक समाचार के निदेशक पुनीत अरोड़ा जी के निजी आवास पर माननीय नंद गोपाल गुप्ता नंदी वित्त मंत्री, उड्डयन मंत्री अपने भारी लाव लश्कर काफिले के साथ अपने प्रोटोकॉल के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आए और आधुनिक समाचार के संपादक से मिले उनके साथ में टीम में अजय गुप्ता और उनके परिवार के लोग भी उपस्थित हैं पिताजी महेंद्र राणा जी संपादक जी के भाई राजेश अरोड़ा जी और उनके दीपक अरोड़ा जी साथ में राम जी केसरवानी परविंदर सिंह सहयोगी समाचार पत्र के कार्यालय के समस्त लोग भी उपस्थित रहे जनमानस समुदाय के लोग भी  सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे और हलुआ और खिचड़ी स्वल्पाहार का भी  भोज का भी कार्यक्रम रखा गया था और 1 घंटे तक मंत्री जी ने हालचाल लिया इसी दौरान उन्होंने कहा कि संपादक जी आधुनिक समाचार आपकी नजरिया लोकप्रियता बढ़ रही है आपके यहां किसी दिन मैं भोज में शाम को डिनर पर इच्छा होती है सब परिवार आएंगे और आपके यहां डिनर भी करेंगे और इसी के साथ समाचार संवाददाता रामजी केसरवानी आप हमारे अजय गुप्ता और उनके पिताजी को भी अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया सम्मानित किया सारे लोगों को साथ यहां पर पत्रकारों की टीम को भी आधे दर्जन पत्रकार  जमुनापार को भी सम्मान किया और सुनील जायसवाल  भारतीय जनता पार्टी यमुनापार  कर्मठ कार्यकर्ता और जिसमें  राम जी केसरवानी अजय गुप्ता और राजेश अरोड़ा जी लोग उपस्थित रहे