8 वें जूनियर राष्ट्रीय साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ ,किस टीम ने किस को हराया ।

 


बिहार की टीम ने राजस्थान की टीम को हराया। 
मऊ। आठवें जूनियर राष्ट्रीय साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुरभारम्भ रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोट्स स्टेडियम में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन तैय्यब पालकी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग में बिहार व राजस्थान की टीम के बीच मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता के दौरान डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बिहार की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। 12 ओवरों में राजस्थान टीम ने 6 विकेट खोकर 43 रन बनाए। इस दौरान बिहार की तरफ से प्रगति ने 3 ओवरों में 7 रन खर्च कर चार विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 1 विकेट खोकर 4.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बिहार की तरफ से प्रीति व प्रिया ने 22 रन का योगदान दिया। प्रतियोगिता के दौरान ओमैन ऑफ द मैच का खिताब महिला खिलाड़ी प्रगति को प्रदान किया गया। बताते चलें कि प्रतियोगिता के दौरान 12-12 टीमें बालक एवं  बालिका वर्ग में प्रतिभाग कर रही हैं। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन तैय्यब पालकी द्वारा किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ संजय सिंह उपाध्यक्ष इंडियन सॉफ्ट बॉल क्रिकेट मैच फेडरेशन रहे। इस अवसर पर मुख्य रुप से उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल,डॉक्टर एसएन खत्री, डॉ सुजीत सिंह उपाध्यक्ष, अजीत सिंह उपाध्यक्ष, नीलम सर्राफ, डॉ. सीएस साहनी, डॉ. राम गोपाल गुप्त, अजय सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी व एमएए फाउण्डेशन के चेयरमैन जमाल अख्तर अर्पण, अमरनाथ मद्धेशिया, कौतुकी एग्रो के शिवाजी, राजेश गुप्ता, अभिषेक मद्धेशिया, सुनील सिंह एडवोकेट, शिव कुमार सिंह, मदन सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।