मऊ। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मऊ द्वारा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कोपागंज मय हमराहियान देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान आज दिनांक 03.02.2020 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों
*1* .संतोष कुमार पुत्र स्व0 पुरुषोत्तम राम
*2* .दिनेश कुमार पुत्र कैलाश राम निवासीगण खजुरी थाना कोपागंज जनपद मऊ को अदरी चट्टी से 11.00 बजे दिन गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे की अंकुड़ी बरामद किया गया । गौरतलब है कि दिनांक 02.02.2020 को थाना कोपागंज के अदरी क्षेत्र में प्रातः अशोक चैहान पुत्र सुक्खू सा. अदरी देहात थाना कोपागंज मऊ का शव लक्ष्मी माता मंदिर के सामने पड़ा मिला जिसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर अज्ञात द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र श्री किशन कुमार चैहान पुत्र स्व0 अशोक चैहान निवासी ग्राम अदरी देहात सिधौना थाना कोपागंज जनपद मऊ की तहरीर पर थाना कोपागंज पर मु0अ0सं0 37/20 धारा 302 भादवि0 थाना कोपागंज जनपद मऊ बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर हत्या के खुलासे का प्रयास किया जा रहा था।
दौरान पूछताछ अभि0गण द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि लक्ष्मीनगर चैराहे पर स्थित मृतक अशोक चैहान की पान की गुमटी हम दोनों पान खाने के लिए गये तो पान खाने के बाद पैसे को देने की बात को लेकर अशोक चौहान से तथा हम लोगों से विवाद हो गया उस समय रात्रि के करीब 9.30 बजे थे । हम लोग विना पैसे दिये ही अपने घर जाने लगे । मृतक अशोक चैहान उपरोक्त भी पैसा मांगते हुए हम लोगो के पीछे पीछे लक्ष्मी मन्दिर के पास तक आ गया और पैसा न देने की बात को लेकर गाली देने लगा जिस पर मुझे गुस्सा आ गया मैं अपने हाथ में लिये लोहे की अकुड़ी उसके सर पर चला दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया मेरे साथी दिनेश कुमार ने उसके सीने व पेट पर फैट से मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर कर मर गया । उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
बरामदगी-
*1.* एक अदद लोहे की अंकुड़ी (आला कत्ल ) ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम -
*1* .संतोष कुमार पुत्र स्व0 पुरुषोत्तम राम सा. खजुरी थाना कोपागंज मऊ ।
*2*.दिनेश कुमार पुत्र कैलाश राम सा. खजुरी थाना कोपागंज मऊ ।

