Mau- मकर संक्रांती 15 को कितने बजे से मनाया जाएगा | खरीदारी के लिए दुकानों पर लगी भीड़।




             भीषण ठंड के बाद भी मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने के लिए लोग बाज़ारो से सामान खरीदने के लिए निकले हैं । आलम ये है कि दुकानों पर काफी भीड़ और रौनक देखने को मिल रही है । 14 जनवरी को पडने वाले मकर संक्रांति का त्यौहार 15 को मनाया जा रहा है । जिसकी वजह से लोग आज खरीदारी करने निकले हैं ।

     बताते चलें कि इस वर्ष मकर संक्रांति का त्यौहार 15 जनवरी को 8:20 मिनट के बाद से मनाया जा रहा है । शास्त्रों के अनुसार मकर राशि मे सूर्य देवता कल 8 बजकर 20 मिनट पर प्रवेश कर रहे है । मकर राशि मे सूर्य के प्रवेश करने के साथ ही मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है । लिहाजा बाजारों से तिल , गुड़ , मुंगफकी , चना , लाई , चुड़ा की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है । मकर संक्रांति के त्यौहार पर गुड़ और तिल की मिठाई , लाई और चने को दान करने के साथ खाने की मान्यता है । माना जाता है कि मकरसंक्रांति के दिन पितरों की याद में स्नान कर दान करने से लाभ मिलता है ।