Mau- मायावती के जन्मदिन पर एकजुट हुवे कार्यकर्ता



        उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के 64 वा जन्मदिन बसपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में धूम धाम से मनाया वहीं मऊ जनपद के भीटी के अम्बेडकर नगर स्थित मैदान में जिले के बसपा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर मायावती के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर मनाया । वही आगामी 2022 के विधानसभा में बसपा को जीत दिलाने की हुंकार भरी ।

    मायावती के जन्मदिन को मनाने के लिए आज़मगढ़ मंडल के मंडल को ऑर्डिनेटर हरिशचंद गौतम मऊ पहुचकर बसपा कार्यकर्तओं का उत्साहवर्धन कर पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन केक काटकर मनाया । इस बाबत मंडल को ऑर्डिनेटर हरीश चंद्र गौतम ने बताया कि आज बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती का 64 वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं ।
     वही नगर पालिका परिषद के चैयरमैन एवं बसपा के वरिष्ठ नेता तैयब पालिकी ने कहा कि आज के दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने के साथ बसपा शासन काल के कार्यों एवं आज की सरकार के कार्यों का बोध कराया जाता है । आज के दिन हम लोगों को बताते है कि कैसे तत्कालीन सरकार कभी नोट बंदी , कभी जीएसटी , तो कभी एन आर सी लाकर लोगों को परेशान कर रही है । मायावती के सरकार में गुंडे ,माफिया , और अपराधी जेल में होते थे । जबकि अबकी भाजपा सरकार में हत्याए और अपराध बढ़ गया है । आज के दिन हम प्रण कर रहे हैं कि 2022 में फिर से मायावती सरकार लाकर प्रदेश में फिर से विकास की ओर अग्रसर करेंगे ।