अदरक व्यवसायी‌ से हुई लूट का खुलासा,3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार।


             


 थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्र्तगत अदरक व्यवसायी से हुयी लूट का सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 84020 रुपये, विभिन्न लूटों में प्रयुक्त 03 मोटरसाईकिल, 01 पिस्टल सहित 02 अवैध असलहा व जिंदा/खोखा कारतूस बरामद-

         पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण तथ क्षेत्राधिकारी घोसी के नेतृत्व में स्वाट टीम व थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.01.20 को आजमगढ़ बार्डर औराडांड़ पुलिस बूथ के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाईकिल आजमगढ़ की तरफ से आती दिखायी दी जिसको रोकने का इशारा किया गया तो दोनों मोटरसाईकिल सवार गाड़ी पीछे मोड़कर भागना चाहे तथा आपस में टकराकर गिर गये तथा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये भागने की कोशिश किये कि मौजूद पुलिस बल द्वारा घेरकर तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया, इस दौरान एक बदमाश अंधेरे तथा झाड़ियों का फायदा उठाते हुये भागने में कामयाब रहा। तलाशी के दौरान उक्त तीनों के कब्जे से 84 हजार 20 रुपये, एक पिस्टल 9 एमएम, 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 9 एमएम, एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, दोहरीघाट लूट में प्रयुक्त मो0सा0 सूपर स्प्लेंडर फर्जी नम्बर के साथ, स्प्लेंडर प्लस फर्जी नम्बर के साथ एवं निशानदेही पर नयी अपाचे मो0साईकिल फर्जीनम्बर के साथ बरामद किया गया तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम नृपचंद बताया गया।

पूछताछ में उक्त बदमाशों द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.01.2020 को थाना दोहरीघाट में अदरक व्यवसायी से हम तीनों ने मिलकर 03 लाख 23 हजार रुपये लूट किये थे उसमें रमेश पटेल व धनंजय पासवान असलहा के बल पर लूट किये थे तथा सुभाष मौर्या व नृपचंद उर्फ चन्दन रेकी किये थे। साथ ही साथ धनंजय पासवान द्वारा यह भी बताया गया कि उसने नृपचंद के साथ मिलकर दिनांक 15.11.19 को ग्राहम सेवा केन्द्र चलाने वाले केवटली के पास थाना खजनी जनपद गोरखपुर में दो लाख रुपये की लूट किये थे व आजमगढ़ में भी एक लूट को अंजाम दिये थे। इसी क्रम में रमेश पटेल द्वारा बताया गया कि दोहरीघाट के लूट के पैसे से अपने पिता के नाम पर अपाचे मो0साईकिल खरीदे थे, हम चारो लोग मिलकर गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल-बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लूट करते हैं उक्त तीनों लूट को हम लोगो ने ऐसे ही किया कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर सम्बन्धित मु0अ0सं0 07/20 धारा 392 भादवि में 307,411,419,420467,468,471 भादवि व 3/7/25 आयुद्ध अधि0 बढोत्तरी की गयी।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
*1.* रमेश पटेल पुत्र सुक्खू उर्फ सुक्खू निवासी काठभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
*2.* धनंजय पासवान पुत्र रामप्यारे निवासी कौड़ीराम टोला जरलही थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर।
*3.* सुभाष मौर्या पुत्र रामबदन निवासी तेंदुई थाना गोला जनपद गोरखपुर।

फरार अभियुक्त-
*1.* नृपचंद उर्फ चंदन पुत्र रामवचन निवासी रुद्रपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर।

बरामदगी-
1. 84 हजार 20 रूपये।
2. एक पिस्टल 9 एमएम, 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 9 एमएम।
3. एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर।
4. 02 जिंदा कारतूस 315 बोर।
5. मो0सा0 सूपर स्प्लेंडर फर्जी नम्बर के साथ ( दोहरीघाट लूट में प्रयुक्त )।
6. स्प्लेंडर प्लस फर्जी नम्बर के साथ।
7 नयी अपाचे मो0साईकिल फर्जीनम्बर के साथ (दोहरीघाट के लूट के रुपयों से)।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
उ0नि0 अमित मिश्रा प्रभारी स्वाट प्रथम, आ0 अनिल यादव, नीरज शर्मा, अवधेश यादव, सुशील यादव, संजीव सिंह व आ0 चालक नागेन्द्र सिंह।
निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव प्रभारी स्वाट द्धितीय, उ0नि0 सेनापति सिंह, आ0 सर्वेश यादव, धीरेन्द्र कुमार सिंह, लायक हुसैन, नीरज यादव, अमरनाथ मौर्या, अखिलेश यादव, अजीत यादव, व आ0 चा0 शत्रुधन यादव।
आरक्षी विवेक सिंह एवं संजय सिंह सर्विलांस सेल।
उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष दोहरीघाट, आरक्षी संतोष यादव, अंकुर यादव, संजीत कुमार व हे0का0 चालक काशीनाथ पाण्डेय।