जिला कारागार मऊ का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कब्जे से चाकू, चार्जर, मोबाईल, ईयरफोन, वाटर हीटर बरामद



आज दिनांक 30.01.2020 को जिलाधिकारी मऊ श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य द्वारा जिला कारागार मऊ का पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कारागार परिसर तथा बंदी बैरिकों का गहनता तथा सघनतापूर्वक निरीक्षण  किया गया। इस दौरान बैरिक संख्या 3,4,5,6,7,8,9,10 से बंदी आजाद पुत्र राजू, अभय पुत्र दुर्गविजय राय, अभय राजभर पुत्र विरेन्द्र राजभर, भोला चैरसिया, आसिफ पुत्र अब्दुल हसन, शक्ति सिंह पुत्र उमेश सिह, अरविन्द्र राजभर पुत्र रामलाल राजभर, वहाव पुत्र अब्दुलगनी, प्रमोद यादव, राहुल राजभर, सुरेश सिंह एवं इन 3,4,5,6,7,8,9,10 बैरकों के अन्य बंदीयों के कब्जे से 08 अदद चाकू, 06 अदद चार्जर, 10 अदद मोबाईल, 02 अदद ईयरफोन, 01 अदद वाटर हीटर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त बंदियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।