दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक सम्पन्न




दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में S B Medicine सेंटर पर सम्पन हुई जिसमें अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टी, बी,, पूरे देश मे 2025 तक समाप्त करने की योजना है सभी दवा व्यवसायी टी बी का कोई मरीज आता है या जिसकी खांसी 15 दिनों तक ठीक नहीं हो रही है उसे सदर अस्पताल भेज दे जिससे उस मरीज की पूरी जांच हो सके और उस मरीज का भारत सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में इलाज होगा और उस मरीज को फल ,दूध के लिए 500रुपये भी सरकार द्वारा दी जाएगी, इसके बावजूद अगर कोई मरीज मेडिकल स्टोर से दवा लेता है तो मेडिकल स्टोर वाले एक रजिस्टर पर मरीज का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं डाक्टर का नाम ,पता ,एवं मोबाइल नंबर लिखने के बाद ही दवा देगा और यह पूरा ब्यौरा प्रत्येक महीने की 25 तारीख तक औषधि निरीक्षक के माध्यम से सी, एम, ओ को भेजनी है टी बी की प्रमुख दवाएं जिनका ब्यौरा देना है वह Ethionamide, Ethambutol, Cycloserine, Rifampicine, Thiacetazone, Sodium Pra Aminosalicylat, Levoflxacin, Rifabutin, Capreomycin, Clofazimine, Moxiflacin, pyrizinamide, Isoniazide है, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने सभी को बताया कि अगर टी बी की दवा बेचना है तो यह ब्यौरा देना होगा ,संगठन मन्त्री अनूपम श्रीवास्तव ने भी कहा कि यह हम मेडिकल स्टोर पर एक अलग से बोझ दे दिया गया है लेकिन इसका सत प्रतिसत पालन होगा ,संरक्षक तीर्थराज सिंह ने कहा कि सभी लोग महीने की 24 तारीख तक इसे अध्यक्ष जी के यहां या महामंत्री के यहां जमा कर दे जिससे 25 तारीख तक इसे भेजा जा सके ,निर्भय कुमार पांडेय, तीर्थराज सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा, नितेश सिंह, चंदन सिंह, जंगबहादुर यादव, डाक्टर नसीम अहमद, लालबिहारी गुप्ता,नवनीत चौरसिया, पारस नाथ मौर्य, सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे ,अंत मे अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा टी बी, मुक्त भारत बनाने में हम सभी लोग सहयोग करेंगे और राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ