Mau- CAA को लेकर हिंसक बवाल में 28 गिरफ्तार,


उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में नागरिकता संशोधन कानून के  विरोध में हिसंक बवाल में दक्षिणटोला थाने में घुसकर प्रदर्शनकारीयो ने थाने को आग लगा दिया । जिसमें  28 प्रदर्शनकारियो को पुलिस ने अबतक गिरफ्तार कर लिया है । बता दे कि प्रदर्शनकारीयो ने थाने में घुसकर आगजनी किया कम्यूटर रुम को तोड दिया , थाने की बाउन्ड्रीवाल को गिरा दिया । हिसंक बवाल के बाद पुलिस ने अब तक 28 प्रदर्शकारीयो को गिरफ्तर कर लिया है । 500 फोटो और 60 वीडियो के आधार पर  प्रदर्शकारियो के फोटो को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है । 

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि इस पूरी घटना में जो लोग शामिल है उनको चिन्हित करने का काम किया जा रहा है । उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी । समभ्रान्त लोगो के साथ मे मीटिगं किया जा रहा है । उनको यह बताया जा रहा है लोगो से अपील किया जा रहा है कि जो लोग इस तरह से घटना को अन्जाम देने का काम किए है उनको समाज से बहीष्कृत करने का काम करे । साथ पुलि बल लगातार प्रदर्शनकारियो पर कार्यवाई में जुटी हुई है ।