इनर व्हील क्लब मऊनाथ भंजन द्वारा हाल ही में बुज़ुर्गों और ज़रूरतमंदों के लिए किया गया सेवा प्रोजेक्ट संवेदनशीलता, अपनापन और मानवीयता का अद्भुत उदाहरण बन गया।
इस पुनीत अवसर पर क्लब अध्यक्षा मीना अग्रवाल एवं उनकी समस्त सदस्याओं ने मिलकर बुज़ुर्गों के आत्मसम्मान और सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखा। उन्हें चप्पल, तौलिए, तेल, साबुन, कंघी, चनागुड़, हलुआ,अचार,खजूर, फल, फूल, सोयाबाड़ी,हॉर्लिक्स, छाता ,झोलें कपड़े आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएँ ससम्मान भेंट की गईं। फिर सब वृद्ध जनों के साथ केक कटवा कर बुज़ुर्गों के चेहरों पर आई मुस्कान और आँखों में चमक ने इस सेवा कार्य को विशेष बना दिया।इस अवसर पर क्लब की सचिव अंजुला द्विवेदी, एडिटर रीतु जी, ट्रेजरर डॉ सुधा त्रिपाठी,पूर्व अध्यक्ष मीना लाल जी, कोऑर्डिनेटर रुचिका मिश्रा, और वाइस प्रेसिडेंट ज्योति सिंह जी मीता जालान,शिल्पी अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।यह सेवा प्रोजेक्ट वास्तव में एक प्रेरणादायी प्रयास रहा, जो न केवल बुज़ुर्गों के जीवन में आशा और स्नेह लेकर आया,

बल्कि समाज को यह संदेश भी दे गया कि "मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है।"
बल्कि समाज को यह संदेश भी दे गया कि "मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है।"