मऊ मे हुए बवाल पर अपडेट


उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सीएए के लोकर हुए बवाल और आगजनी थाना फुकने के बाद पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए 90 नामजद और 650 अज्ञात लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई  किया है । पुलिस की इस बडी कार्रवाई को एडीजी आशुतोष पान्डेय ने डीआईजी, एसपी , डीएम समेत शहर कोतवाली में गुप्त मीटिगं किया । मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई के बाद पुलिस ने अब तक 19 बवालियो को गिरफ्तार करने का काम किया है । पूरे प्रकरण में पुलिस ने तीन मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धाराओ के अन्तर्गत शहर कोतवाली व दक्षिण टोला थाने में दर्ज किया है जिसमें आईपीसी की धारा , 147, 148,149,153,186,179,323,332,336,341,352,353,307,395,427,435,504, व 120 बी सहित 3 बटा 4 लोक सम्पित छतिग्रस्त अधिनियम 7 सीएल एक्ट के मुकदमा दर्ज किया है ।


बता दे कि घटना के तीसरे दिन जिले में एडीजी आशुतोष पान्डे ने शहर कोतवाली में अधिकारियो से साथ मे गुप्त मीटिंग किया जिसमें जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक डीआईजी शामिल रहे । गुप्त मीटिगं में एडीजी आशुतोष पाण्डेय ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है । मीटिगं के तुरन्त बाद डीआईजी ,एसपी , डीएम ने फ्लैग मार्च कर लोगो से शान्ति व्यव्साथ बनाये रखने की अपील किया । हालाकि जिले में जिले में नेटवर्क सिस्टम अभी भी बंद चल रहा है । जिले में जनजीवन पटरी पर दिखाई पड रहा है शहरी इलाको में लोगो ने दूकानदारो ने व्यवसायीक प्रतिष्ठानो को खोलने का काम किया है, स्कूल कालेज खुल गए हैं ।