मऊ, 09 दिसम्बर,2019
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा आज शहर क्षेत्र के हठ्ठी मदारी मऊ में लोगो के घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष के सभी बच्चांे का टीकाकरण करवाया गया तथा खुद जिलाधिकारी द्वारा कयी बच्चों को अपने हाथो से दवा पिलाई गयी। जिलाधिकारी द्वारा परिवार के सदस्यांे से बताया गया कि 0 से 05 के बच्चों मंे खसरा, रूबैला, पोलियो जैसी विभिन्न प्रकार की खतरनाक बिमारिया फैलती है जिससे बचने के लिए यह टीका लगान अति आवश्यक है यह टीकाकरण करने से बच्चे जीवन भर कयी सारी बिमारियों से वंचित रहते है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यही टीका लगवाने के लिए लोग नर्सिंग होम पर जाकर पैसे देकर टीकाकरण करवाते है। लेकिन सरकार द्वारा यह टीका मेडीकल टीम आंगनवाड़ी एवं ए0एन0एम0 के माध्यम से लोगो के घर-घर जाकर लगवाया जा रहा है। जिन घरों के सदस्य बच्चों को टीकाकरण करने के लिए मना कर रहे थे उनको जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि टीका नही लगवाने से क्या-क्या नूकशान हो सकते है। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण से मना कर रहें लोगो के घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण करवाया गया तथा लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, आगंनवाडी, ए0एन0एम0 सहित सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित रहंे।