साध्वी प्राची का बयान ,कहा नेहरू और नेहरू खानदान था सबसे बड़ा रेपिस्ट

 साध्वी प्राची का बयान ,कहा नेहरू और नेहरू खानदान था सबसे बड़ा रेपिस्ट ,राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए


साध्वी प्राची ने फिर दिया विवादित बयान नेहरू को बताया कि सबसे बड़ा रेपिस्ट ,अखिलेश यादव को भी लिया आड़े हाथ कहा कि अखिलेश यादव की सरकार देती थी बलात्कारियों का साथ ।

उन्नाव रेप कांड के दोषियों को देनी चाहिए कड़ी सजा ,हैदराबाद पुलिस की भी साध्वी ने की प्रशंसा


व्यक्तिगत कार्यक्रम में मेरठ पहुंच गई ,साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है और राहुल गांधी के दिए गए बयान पर कहा कि उनको माफी मांगनी चाहिए और कहा कि सबसे बड़ा रेपिस्ट तो नेहरू और नेहरू खानदान था , नक्सलवाद, आतंकवाद ,बलात्कार ये सब नेहरू खानदान की देन है ।साथ ही साध्वी प्राची ने अखिलेश यादव के धरने पर बैठने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सत्ता में होते हैं तो बलात्कारियों को बचाते हैं और विपक्ष में धरने पर बैठते हैं ।

साध्वी प्राची ने हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा की और कहा कि हैदराबाद पुलिस से सीख लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को भी ऐसे ही उन्नाव कांड की घटना पर कार्रवाई करनी चाहिए थी ।