माँ के सामने नाबालिक पुत्री से रेप, पिलाया जहर, (गिरफ्तार)


लखनऊ।
 लखनऊ (मड़ियांव) में एक दरिन्दे ने दिव्यांग माँ की आंखों के सामने उसकी नाबालिक बेटी के साथ रेप कर डाला। विरोध और शोर मचाने का प्रयास करने पर आरोपी ने उसके माता-पिता की हत्या करने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपित ने रेप करने बाद पीड़िता को जबरन जहर पिला दिया। बेटी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई।

आरोप है कि इतनी बड़ी घटना को पुलिस ने छिपाने का प्रयास करती रही। जब सोशल मीडिया पर घटना वायरल हुई तो मड़ियांव पुलिस ने आनन-फानन पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 मड़ियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय युवती का शनिवार रात करीब 7:00 बजे एक दरिंदा बबुआ ने दिव्यांग मां के सामने रेप कर डाला।
 पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी की चर्चा जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी। पीड़िता के पिता ने घटना की जानकारी मडियांव पुलिस को दी।

पुलिस ने करीब 12 घंटे घटना को छिपाएं रही। इंस्पेक्टर मडियांव ने बताया कि आरोपी बबुआ और पीड़िता का घर आसपास है। पीड़िता की मां दिव्यांग है और पीड़िता भी मंदबुद्धि युवती है, जिसका फायदा आरोपी ने उठाते हुए यह जघनन्य अपराध कर डाली।

बबुआ के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत जघंय धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।