युवा व्यापारी समाज कल्याण समिति द्वारा श्रावण के तीसरे सोमवार को भीटी चौक शिव मंदिर पर प्रसाद वितरण का हुआ कार्यक्रम

युवा व्यापारी समाज कल्याण समिति भीटी चौक शिव मंदिर पर सुबह 7 बजे से प्रसाद वितरण का कार्यकम चला जिसमें लगभग 5000 लोगों को प्रसाद वितरण किया गया 
जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष:- अनोखे मद्धेशिया महामंत्री:- अविनाश सिंह
जिसमें सभी युवा व्यापारियों ने पूरे तन मन के साथ भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में सन्नी सिंह,पंकज गुप्ता,पीयूष जायसवाल,संजय सिंह,संदीप जायसवाल, पल्लू गुप्ता,राहुल जायसवाल,राजेश मद्धेशिया,काजू बरनवाल नखडू मनोज सोनकर रितेश जायसवाल सीताराम आनन्द गुप्ता अनिल राजेश विश्वकर्मा मनोज अग्रवाल* इत्यादि व्यापारी गण उपस्थित थे  कार्यक्रम का संचालन *गौरव राय* द्वारा किया गया।