लोक गायिका नेहा सिंह राठौर हिरासत में, रात महिला थाने में गुजरेगी

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार और व्यवस्था पर सवाल उठाना लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को महंगा पड़ गया। शनिवार को लखनऊ पुलिस ने नेहा को हिरासत में ले लिया। वह अपने पति के साथ हजरतगंज कोतवाली में बयान दर्ज कराने पहुंची थीं, जहां बयान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने उन्हें महिला थाने में बैठा लिया। नेहा को रातभर वहीं रखा जाएगा।
यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर की गई है। नेहा ने एक पोस्ट में सरकार की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद मामला राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में तूल पकड़ गया। इस प्रकरण में वाराणसी और लखनऊ में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले वाराणसी पुलिस ने नेहा की तलाश में उनके लखनऊ स्थित सेलिब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट पर नोटिस भी चस्पा किया था। बढ़ते दबाव के बीच नेहा स्वयं अपने पति के साथ पुलिस के सामने पेश हुईं और बयान दर्ज कराया।