रोटरी क्लब मऊ द्वारा नगर के किडजी स्कूल, बकवाल के परिसर में इनर व्हील क्लब एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ नववर्ष समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों के बीच वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी एवं इनर व्हील क्लब के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और शानदार परफॉर्मेंस से पूरे आयोजन में उत्साह, उल्लास और पारिवारिक वातावरण देखने को मिला। इसके उपरांत नववर्ष के उपलक्ष्य में केक कटिंग की गई तथा सभी अतिथियों के लिए स्वादिष्ट रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह, सचिव डॉ. एस. खालिद, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीना अग्रवाल एवं सचिव अंजुला द्विवेदी आई डी ए के अध्यक्ष डा एम असलम सचिव डा फहद खान सहित क्लब के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटेरियन सौरभ बरनवाल रोटेरियन तेज प्रताप तिवारी रोटेरियन मनीष तानवानी, रोटेरियन राकेश अग्रवाल एवं संयोजक रोटेरियन सचिंद्र सिंह, डॉ. ए. के. रंजन, डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, हरे कृष्णा बरनवाल एवं डॉ. राजीव वर्मा का विशेष योगदान रहा।
समारोह में असिस्टेंट गवर्नर डॉ संजय सिंह, वरिष्ठ रोटेरियन डा. एस.सी.तिवारी,रोटेरियन शमीम अहमद, डॉ.एच.एन.सिंह,प्रदीप सिंह, प्रोफेसर ए.के. मिश्रा,डा. प्रतिमा सिंह, डा एकिका सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, रोटेरियन अजीत सिंह, रोटेरियन डा राहुल कुमार, डॉ आसिफ उस्मानी, डॉ नासिर अली, प्रदीप जायसवाल, एस. पी. दुबे, विजय शंकर गुप्ता, बालकृष्ण थरण,अनूप अग्रवाल, डॉ.एम.असलम, इंजीनियर शाहिद, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
