शीतला माता धाम मंदिर में मेहंदीपुर बाला जी का हो रहा है आगमन

श्री बाला जी सरकार का दर्शन पूजन करने मात्र से मनुष्य  के जीवन के सभी मंगल कामनाओं की पूर्ति होती है इसके साथ साथ श्री बाला जी  सरकार जीवन के दुखों का नाश करते है।


श्री बाला जी सरकार के सेवक तथा श्री बाला जी सेवा समिति के प्रमुख राजकुमार तिवारी न्यू बाला जी नगर भीटी स्थित शिविर कार्यालय पर भक्तों के बीच उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे।श्री तिवारी जी महाराज ने बताया कि आगामी 3जनवरी शनिवार को श्री शीतला माता धाम में श्री हनुमान जी के बालरूप मेंहदी पुर वाले श्री बाला जी सरकार वार्षिक हवन कीर्तन व भंडारा  का आयोजन किया गया है जिसका श्री गणेश श्री सुंदर कांड के संगीतमय से होगा श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा।पूरे दिन भजन कीर्तन तथा यज्ञ हवन तथा श्री बाला जी सरकार का दर्शन पूजनअनवरत रूप से चलता रहेगा। शाम को पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण और भंडारा आयोजित किया जाएगा।बैठक में समिति के प्रमुख राम अवध सिंह  लल्लन पांडेय संजय सिंह बबलू राय डा रामगोपाल व संतोष शर्मा को अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई ।इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह प्रकाश चंद राय ब्रजेश शर्मा गौरव कुमार काकू सतीश राय सोनू बरनवाल दिनेश बरनवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।