मऊ: मध्य देशीय वैश्य महासभा ने कार्यकर्ताओं और प्रायोजकों को सम्मानित कर बढ़ाया उत्साह, 'हर घर बाबा गणिनाथ' का दिया संदेश
मध्य देशीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में आयोजित 'खिचड़ी सहभोज एवं सम्मान समारोह' न केवल सामाजिक एकजुटता का केंद्र बना, बल्कि सेवा और समर्पण को सम्मानित करने का मंच भी बना। इस अवसर पर समाज को संगठित करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम को सफल बनाने वाले उदार प्रायोजकों (Sponsors) का भव्य सम्मान किया गया इस कार्यक्रम का संचालन डॉ रामगोपाल गुप्ता व हेमराज मद्धेशिया जी संयुक्त रूप से की समारोह संबोधित करते हुए शंकर मद्धेशिया ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति उसके निस्वार्थ कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है। महासभा के अजय मद्धेशिया जी ने उन सभी स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं को मंच पर सम्मानित किया, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया। उन्हें स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान को सराहा गया कार्यक्रम को आर्थिक और संसाधन रूप से मजबूती प्रदान करने वाले प्रायोजकों का भी विशेष सम्मान किया गया। महासभा के प्रदेश महामंत्री गिरीश गुप्ता ने कहा कि समाज के समृद्ध और समर्थ लोगों का सहयोग ही ऐसे बड़े आयोजनों को संभव बनाता है। उनका यह दान समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भाव को दर्शाता है।
'हर घर बाबा गणिनाथ' अभियान की गूँज:

सम्मान समारोह के साथ-साथ 'हर घर बाबा गणिनाथ' अभियान पर भी चर्चा हुई। मऊ के कोने-कोने से आए स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए युवा महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में बाबा गणिनाथ जी के चित्र वितरित किए गए और संकल्प लिया गया कि समाज का हर परिवार अपने कुलदेवता की शिक्षाओं को अपनाएगा। 'खिचड़ी सहभोज' में सभी ने एक साथ प्रसाद ग्रहण कर ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया
सम्मान समारोह के साथ-साथ 'हर घर बाबा गणिनाथ' अभियान पर भी चर्चा हुई। मऊ के कोने-कोने से आए स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए युवा महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में बाबा गणिनाथ जी के चित्र वितरित किए गए और संकल्प लिया गया कि समाज का हर परिवार अपने कुलदेवता की शिक्षाओं को अपनाएगा। 'खिचड़ी सहभोज' में सभी ने एक साथ प्रसाद ग्रहण कर ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया
कार्यक्रम में मऊ के प्रमुख रूप संगीता गुप्ता, किरण गुप्ता, मीरा गुप्ता, संजय मद्धेशिया, रवि,शुभम, पवन,अनूप, विजय,विकास,बजरंगी,अजय,विशाल,अखिलेश, अमरनाथ, पिंटू,आशीष गुप्ता,मनोज, संतोष,उपस्थित रहे।
