जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कल देर रात सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत बलिया मोड़ से दोहरीघाट तक के महत्वपूर्ण ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गोरखपुर एवं आजमगढ़, लोक निर्माण विभाग,यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित कई संबंधित विभागों के अधिकारी भी साथ रहे। जिलाधिकारी ने बलिया मोड़, सेल्फी प्वाइंट,कसारा मोड, कोपागंज, घोसी एवं दोहरीघाट के रास्ते पर पड़ने वाले लिंक रोड एवं महत्वपूर्ण कट का भी निरीक्षण किया। इन स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। ज्ञातव्य है कि गत दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सेवा फाउंडेशन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए थे, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं एवं विभाग के अधिकारियों के साथ देर रात इन महत्वपूर्ण ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर की जाने वाले आवश्यक कार्यवाहियों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मौतों में तेजी से कमी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र हो सकने कार्यों को तत्काल करने को कहा।साथ ही लंबे समय में होने वाले कार्यों हेतु शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कर उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
HomeUnlabelled
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी गंभीर,सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत देर रात महत्वपूर्ण ब्लैक स्पॉट्स का किया निरीक्षण। दिया निर्देश
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी गंभीर,सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत देर रात महत्वपूर्ण ब्लैक स्पॉट्स का किया निरीक्षण। दिया निर्देश
जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कल देर रात सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत बलिया मोड़ से दोहरीघाट तक के महत्वपूर्ण ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गोरखपुर एवं आजमगढ़, लोक निर्माण विभाग,यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित कई संबंधित विभागों के अधिकारी भी साथ रहे। जिलाधिकारी ने बलिया मोड़, सेल्फी प्वाइंट,कसारा मोड, कोपागंज, घोसी एवं दोहरीघाट के रास्ते पर पड़ने वाले लिंक रोड एवं महत्वपूर्ण कट का भी निरीक्षण किया। इन स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। ज्ञातव्य है कि गत दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सेवा फाउंडेशन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए थे, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं एवं विभाग के अधिकारियों के साथ देर रात इन महत्वपूर्ण ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर की जाने वाले आवश्यक कार्यवाहियों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मौतों में तेजी से कमी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र हो सकने कार्यों को तत्काल करने को कहा।साथ ही लंबे समय में होने वाले कार्यों हेतु शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कर उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
