जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कल देर शाम अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं स्थलों पर अलाव जलने की स्थिति का भी जायजा लिया गया। कल देर शाम जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय से दोहरीघाट तक के प्रमुख ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया था। इसी दौरान उन्होंने रास्ते में स्थित रैम बसेरे एवं अलाव जलने की स्थिति का भी जायजा लिया। कोपागंज स्थित अस्थाई रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कोपागंज को शीतलहर के कारण पर्याप्त रजाई,कंबल की व्यवस्था करने के साथ ही साथ अलाव जलाने अथवा हीटर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने घोसी,दोहरी घाट तथा कोपागंज स्थित प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलने की स्थिति की भी जानकारी ली तथा अनवरत रूप से अलाव जलाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
HomeUnlabelled
अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया आकस्मिक निरीक्षण, अलाव जलाने की स्थिति का भी लिया जायजा।
