मऊ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मऊ नगर के डीसीएसके महाविद्यालय में स्त्री शक्ति दिवस पर हुनरबाज कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें डीसीएसके महाविद्यालय व सोनी धापा इंटर कॉलेज से छात्राओं ने भाषण, संगीत व नृत्य में प्रतिभाग किया ।
जिसमें मुख्य रूप से प्रोफेसर आकांक्षा राय ,नगर अध्यक्ष प्रोफेसर घनश्याम दुबे,प्रांत मीडिया सहसंयोजक अविनाश गुप्ता, नगर सह मंत्री सलोनी सिंह,कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंशु सिंह पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉo आकांक्षा राय ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई केवल झाँसी की रानी ही नहीं थीं, बल्कि वे भारत की उस उग्र ज्योति की प्रतीक थीं जिन्होंने अंग्रेजी शासन की नींव को हिलाकर रख दिया। उन्होंने साबित किया कि देशप्रेम किसी आयु, किसी पद या किसी व्यक्ति की क्षमता का मोहताज नहीं होता। चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों—अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़े होना ही सच्चे नागरिक का कर्तव्य है।
प्रांत मीडिया सह संयोजक अविनाश गुप्ता ने कहा कि बहनों,आज जब हम रानी लक्ष्मी बाई को याद करते हैं, तो यह केवल इतिहास को दोहराना नहीं है—यह खुद को याद दिलाना है कि हर महिला के अंदर एक 'लक्ष्मी बाई' छिपी हुई है।आज की नारी हर क्षेत्र—शिक्षा, विज्ञान, राजनीति, रक्षा, खेल, उद्यमिता—हर जगह यह साबित कर रही है कि जब अवसर मिलता है और मन में दृढ़ता होती है, तो कोई भी ऊँचाई दूर नहीं।
इस अवसर पर कॉलेज इकाई मंत्री गायत्री खरवार, आशुतोष गुप्ता, अनुज खरवार, अंजलि, सौम्या, नम्रता, शीतल,आकाश आदि सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
