शीतला माता धाम मंदिर में भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह भव्य बनाने के लिए मंदिर समिति की बैठक हुई संपन्न

श्री  शीतला माता धाम के पुननिर्माण के क्रम में भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह भव्यतम बनाने के लिए मंदिर समिति के आम सभा की बैठक में रणनीति तैयार की गई । धाम के सभागार में सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र ने कहा कि शिलान्यास समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए आप सभी सम्मानित सदस्यों और पदाधिकारियों को  मनसा वाचा और कर्मणा लगना होगा ।कार्यक्रम ऐसा हो कि वह ऐतिहासिक हो ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि माता रानी की असीम कृपा और भक्तों के द्वारा दिए गए अपनी गाढ़ी कमाई के दिए करोड़ों रुपए के अंश दान से माता रानी में मंशा के अनुरूप भव्य मंदिर समिति द्वारा बनवाई जाएगी।बैठक का संचालन करते हुए समिति के महामंत्री ने सभी सदस्यों से निवेदन किया कि उक्त कार्यक्रम का प्रचार प्रसार तथा निमंत्रण पत्र स्वयं वितरित करें और अनुरोध करें कि अधिक से अधिक संख्या में भक्त मौजूद होकर इस कार्यक्रम को शानदार और जानदार बनावे।इस अवसर पर समिति के भरत लाल राही रामकेर विश्वकर्मा उमाशंकर चौरसिया आनंद कुमार कल्याण सिंह राजकुमार तिवारी तथा राम अवध सिंह समेत सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार साझा किया ।इस अवसर पर अनिल वर्मा अरविंद बरनवाल सौरभ मद्धेशिया संजय सिंह  राम जपित पाण्डेय अजय गुप्ता पारसनाथ मौर्य जयकृष्ण उपाध्याय आनंद गुप्त गिरीश चंद्र गुप्ता श्री प्रकाश अग्रवाल संजय खंडेलवाल आदि मौजूद रहे ।