आज घोसी सांसद राजीव राय जनपद बलिया में एक निमंत्रण में जाते समय नरही थाना क्षेत्र के समीप लोगों की भीड़ देखकर रुके, वहां एक ट्रक ने 5 लोगों से भरे टेंपो को टक्कर मार दिया था, जिसमें टेंपो खाई में गिर गई थी और उसमें सवार उसमें फंसे हुए थे घोसी सांसद राजीव राय ने अपने लोगों के माध्यम से टेंपो में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलवाया तथा 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया। वहीं नजदीकी थाना क्षेत्र के S O को भी फोन कर जानकारी दी, किंतु एंबुलेंस के आने में देर होता देख घोसी सांसद राजीव राय ने अपनी गाड़ी में घायलों को इलाज हेतु खुद बैठाया और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरही हेतु भेजा। स्थानीय लोग घोसी सांसद के इस कार्य की प्रशंसा करते दिखे।
HomeUnlabelled
घोसी सांसद राजीव राय ने पेश की मानवता की मिसाल,खाई में गिरे टेंपो सवार यात्रियों को बाहर निकाल कर अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया।
