बाल-दिवस पर “दो-दिवसीय एनुअल स्पोर्ट” का भव्य आयोजन

 बाल दिवस के शुभ मंगलकारी एंव पावन अवसर पर 
सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सिकटियां मऊ में दो-दिवसीय एनुअल स्पोर्टस डे का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ | विद्यालय परिसर खेल-भावना, उर्जा और बच्चों की प्रतिभा से सराबोर रहा। इस शुभ कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अभिषेक आदित्य, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री मती गारिमा जायसवाल, रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल, ज्वाइंट रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्रीमती दीपिका जयसवाल, प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे, उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-गण, अभिभावकगण एवं बच्चे मौजूद रहे। विद्यालय के चारो हाऊस के बच्चों द्वारा स्पेशल एसेम्बली का आयोजन हुआ, जिसमे विशेष प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे "बाल परेड" की सुन्दर झाकी, नृत्य, भाषण, चाचा नेहरू के जीवन पर आधारित एकांकी, का जलवा बिखेरा गया। अगले कार्यक्रम के रूप में विद्यालय के चारो हाऊस के बच्चों ने 100 मी० दौड़ प्रतियोगिता, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, कबड्‌डी, खो-खो, क्रिकेट रस्साकशी, लंबी-कूद, ऊँची कूद, रिले रेस जैसे रोमांचक खेलों में प्रतिभाग किया। सभी चारों हाऊस-रेड हाऊस, ब्लू हाऊस, ग्रीन हाऊस तथा येलो हाऊस के बच्चों ने पूरे उत्साह, उर्जा, एवं खेल भावना के साथ प्रत्येक खेलों में अपनी सहभागिता निभाई। प्रत्येक हाऊस के शानदार प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। ओवरआल सभी चारो हाउस में रेड हाउस के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर ग्रीन हाउस के बच्चे रहे तथा तीसरा स्थान ब्लू हाउस के बच्चों ने प्राप्त किया I कार्यक्रम के अन्त में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उपप्र‌धानाचार्य श्री रविप्रताप शर्मा जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह संदेश दिया कि खेल न केवल सफलता की ओर ले जाते है बल्कि जीवन में हार-जीत दोनों को समान रूप से स्वीकार करने की प्रेरणा भी देते है। बाल-दिवस एवं खेल-दिवस का यह उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह एवं प्रेरणा को संचारित करें। खेल और पढाई जीवन के दो पंख है। जिनसे हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है। आप सभी अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करें ऐसी ही शुभ कामना सेंट जेवियर्स परिवार आप सभी के लिए करता है I