मऊ ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरक्ष प्रांत का 4 दिवसीय 65 वें प्रांत अधिवेशन 13 से 16 नवंबर के बीच,बलिया के मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसाए गए मंगल पांडेय नगर में संपन्न हुआ। जिसमें सत्र 2025-26 के लिए गोरखपुर जिले से डॉ .राकेश प्रताप सिंह को प्रांत अध्यक्ष और मऊ जिले के शशिकांत मंगलम गुप्ता को प्रांत मंत्री निर्वाचित किया गया। अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के 17 जिलों से लगभग 1000 प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अधिवेशन के अंतिम सत्र,प्रांत कार्यकारिणी घोषणा व समारोप में प्रांत अध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह द्वारा मऊ जिले के नगर मंत्री अविनाश गुप्ता को प्रांत मीडिया सह संयोजक व सौरभ तिवारी को प्रांत फार्माविजन संयोजक, प्रांत खेलो भारत प्रमुख सूर्य भूषण द्विवेदी के दायित्व की घोषणा की। इसके अलावा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंजली सिंह, आदेश श्रीवास्तव,प्रियांशु वर्मा को दायित्व मिला।
*अधिवेशन में शैक्षिक,सामाजिक व छात्र हितों के लिए चार प्रस्ताव पारित किया गया*
*प्रस्ताव 1* पूर्वांचल में शैक्षिक विसंगतियों पर अविलम्ब अंकुश लगे। विवि और कालेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह तक पूरी हो। शैक्षिक कैलेंडर को कठोरता से लागू किया जाय। परीक्षा परिणाम में हो रही धांधलियों पर कठोरता से रोक लगाने के लिए कानून बने।
पूर्वांचल के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाय। निजी शिक्षण संस्थानों में शुल्क नीति का निर्धारण हो। कॉशन मनी के रूप में जमा शुल्क वापसी के प्राविधान को सार्वजनिक करें।
*प्रस्ताव: 2:* खाद्य पदार्थ में मिलावट रोकने के लिए सरकार सख्त हो। जैविक खेती के लिए समाज आगे आए। मिलावटखोरी पर पांच साल की जेल और एक लाख जुर्माना हो। खाद्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उनकी नियमित जांच हो। मिलावटखोरी के खिलाफ शिकायत के लिए हेल्पलाइन नम्बर उपलब्ध कराया जाय। शिकायतों की जांच के लिए विशेष जांच कमेटी बनाएं।
*प्रस्ताव : 3 :* युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण लगे। हर जिले में एंटी ड्रग टास्क सेल गठित किया जाय। नशे से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की जाय। उन्हें कौशल प्रशिक्षण और रोजगार सहयोग दिया जाय। ताकि वह मुख्य धारा में लौट सके।
*प्रस्तावः 4:* सरकार स्व जागरण और नागरिक कर्तव्य बोध के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे। प्रत्येक कार्य राष्ट्र प्रथम के भाव से प्रेरित होगा। हम समाज और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने वाले कार्यों को बढ़ावा देंगे।
घोषणा के उपरांत मऊ जिले से संघ के जिला प्रचारक आर्यम जी,पूर्व कार्यकर्ता जयनिल यादव, शुभम गुप्ता,अविनाश,सुधांशु सिंह,शिवम सिंह,ओमकार सिंह आदि ने पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान मऊ जिले के जिला प्रमुख विशाल जायसवाल,जिला संयोजक अनन्या शर्मा, जिला संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह, सूर्यभूषण द्विवेदी, बृजेश गिरी,प्रतिमा गुप्ता, स्नेहा पांडे, प्रज्ञा मिश्रा, विपुल सिंह, आशुतोष गुप्ता,शुभांशु,आरव, अनुज ,सलोनी,आराधना, कृष्णा, विकास कश्यप, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रांत के नवीन कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
