श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा नगर के निजामुद्दीन पूरा स्थित ब्रह्म जी चौरी पर श्री सुंदर काण्ड पाठ आयोजित किया गया।इस अवसर पर समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल चंदू ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज की आराधना केवल श्री हनुमान चालीसा पाठ करने मात्र से मनुष्य को सारी सिद्धियां प्राप्त हो जाती है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को श्री हनुमान चालीसा और श्री सुंदर काण्ड पाठ अवश्य करना चाहिए।इस अवसर पर समिति के प्रमुख अनमोल राय ने बताया कि आगामी 14दिसंबर को समिति का वार्षिकोत्सव धूम धाम से श्री शीतला माता धाम में मनाया जाएगा जिसमें हजारों लोगों द्वारा सामूहिक सवा लाख बार श्री हनुमान चालीसा पाठ तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा तथा सभी का जीवन सुंदर और उज्जवल हो यही मंगल कामना का संकल्प लिया जाएगा ।इस अवसर पर विनोदानंद डा रामगोपाल रवि प्रकाश बरनवाल ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।मनोज तिवारी द्वारा भजन और सोहर गीत की शानदार प्रस्तुति हुई ।इस अवसर पर समिति के गिरधर गुप्ता अशोक यादव राम भुवन शर्मा श्याम मद्धेशिया विजय सिंह सत्यप्रकाश गुप्ता दिलीप गुप्ता अमित कुमार अजय मिश्र सुनील चौबे रिंकू मिश्रा आनंद गुप्ता समेत सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

