श्री शीतला माता मंदिर दिव्य और भव्य बनेगा । श्री शीतला माता की मंशा के अनुरूप हिन्दू सनातनियों के दिए गए उत्कृष्ट दान से अयोध्या की तर्ज पर विराट मंदिर बनेगा ।उक्त विचार है श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा के ।वे मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में व्यवस्था समिति की बैठक में उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे । श्री वर्मा ने कहा कि हिंदु जन की बहुत दिनों की प्रतिक्षा के बाद आगामी 27नवंबर दिन गुरुवार का शुभ दिन शुभ घड़ी में प्रातः 10बजे से उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी और धर्म भीरू ऊर्जा और नगर विकास मंत्री माननीय ए के शर्मा के कमलवत हाथों से माता रानी के मंदिर के पुननिर्माण हेतु भूमि पूजन किया जाएगा ।समिति के संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र कुमार तथा भरत लाल राही ने समग्र समाज से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनने का अनुरोध किया।बैठक का संचालन करते हुए समिति के महामंत्री डॉ राम गोपाल ने सदस्यों और पदाधिकारियों को देवदीपावली और छठ पूजा में सहयोग करने के लिए बधाई दिया।कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया ।सभी सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम मंदिर पुनर्निर्माण में तन मन और धन से मनसा वाचा कर्मणा भाग लेने का संकल्प लिया।इस अवसर पर समिति के राम जपित पाण्डेय अरविंद कुमार वरनवाल अजय कुमार सिंह आनंद कुमार तथा प्रदीप सिंह ने कई सुंदर प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया।बैठक में मुख्य रूप सेसंजय खंडेलवाल रामकेर विश्वकर्मा विजय तुलस्यान अनिल वर्मा सौरभ मद्धेशिया गिरीश चंद्र गुप्ता कल्याण सिंह अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

