दीपों की जगमगाहट में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में मनाई गई दीवाली

 सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सिकटिया मऊ में आज दीपों का त्योहार "दीपावली" अत्यंत हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय रंग बिरंगी सजावट, दीपों की ज्योति और विद्यार्थियों की मुस्कान से आलोकित हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सस्स्वती वंदना के साथ हुआ। 
इस मंगलकारी अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अभिषेक आदित्य, ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती गरिमा जयसवाल, रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल, ज्वाइंट रेजीडेन्सियल डायरेक्टर, श्रीमती दीपिका जयसवाल, 
प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे एवं उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपास्थित रहे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राइमरी विंग, अपर प्राईमरी विंग एवं सीनीयर विंग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम जैसे नृत्य, समूह गान, नाट्‌य मंचन, कविता वाचन,भाषण, एकांकी, रंगोली सजावट प्रतियोगिता, दीया सजावट प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के सभी प्रतिभागियो ने अपनी-अपनी सृजनात्मकता और रचनात्मकता से इस उत्सव को जीवंत रूप में बना दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य की श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उप-प्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी ने सभी बच्चों, शिक्षको एवं 
शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामना देते हुए यह बताया कि दीपावली केवल दीपों का त्यौहार नहीं है बल्कि
यह अंधकार से प्रकार की ओर चलने, अज्ञान से ज्ञान की ओर चलने, अधर्म से धर्म की ओर चलने की प्रेरणा देने वाला त्योहार है। दीपावली का त्योहार मन के अंधकार को मिटाकर ज्ञान, सद्‌भावना, सहयोग, प्रेम, क्षमा, धैर्यता और करूणा का प्रकाश फैलाने का संदेश देता है।
अंत में विद्यालय के रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल जी एवं ज्वाइंट रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्रीमती दीपिका जयसवाल जी द्वारा सभी शिक्षको एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मिठाई एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया I