साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी व नर्सिग में दीपों की जगमगाहट के साथ मनाया गया भव्य दीपावली महोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता 

मऊ, --साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी व नर्सिग, सिकटिया, मऊ में दीपावली के पावन अवसर पर भव्य दीपावली महोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कॉलेज परिसर को रंगीन झालरों, फूलों और दीपों से सुसज्जित किया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य कॉलेज के प्रबंध निदेशक (डक्) श्री अखिलेश कुमार राय द्वारा किया गया।  इसके पश्चात रंगोली का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक कौशल का मनमोहक प्रदर्शन किया। विभिन्न विषयों पर बनाई गई रंगोलियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिनमें दीपावली से संबंधित गीत, नृत्य एवं भक्ति संगीत मुख्य आकर्षण रहे। शाम को संपन्न हुई दिव्य आरती में सभी अध्यापकगण, विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य सम्मिलित हुए। पूरी कॉलेज प्रांगण में "जय श्री राम" और "दीप जलाओ, अंधकार मिटाओ" के नारे गूंज उठे। इस अवसर पर श्री अखिलेश कुमार राय (डक्, साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी) ने कहा कि"दीपावली का पर्व प्रकाश, ज्ञान और सद्भावना का प्रतीक है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता, एकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि छात्रों में संस्कार और संस्कृति के प्रति आदर विकसित करना है।" कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के सभी अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं एवं आयोजन समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम का समापन सामूहिक दीप प्रज्वलन और मिठाई वितरण के साथ हुआ। पूरे कॉलेज परिसर में दीपों की रौशनी, संगीत और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला। "प्रकाश फैलाओ, अंधकार मिटाओ दीपावली का यही संदेश जीवन में अपनाओ।"इस दौरान प्रधानाचार्य प्रमोद मौर्या व अध्यापकगण अविनाश पाण्डेय, शिवम सुशील,अजय सिंह,मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चौहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता,  आकांक्षा राव , विजय मौर्या व  सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।